बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने की प्रक्रिया तेज

गोपालगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन के बाद अब छोटे-छोटे गांवों में बाहर से आए लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया की प्रशासन लगातार मॉनिटरिग कर रहा है। बाहर से आए लोगों को सभी पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रखने की व्यवस्था पंचायत के माध्यम से की गई है। इन केंद्रों में जो लोग रखे ग हैं, उनकी खाने की व्यवस्था उनके स्वजन स्वयं कर रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटरों पर बिजली, बिस्तर आदि की व्यवस्था पंचायतों ने की है। वहीं कुचायकोट प्रखंड के कुछ क्वारंटाइन सेंटर परबिस्तर खुद यहां रहने वाले लोगों के स्वजनों ने किया है। जिले के सबसे बड़े प्रखंड कुचायकोट में सबसे अधिक क्वारंटाइन सेंटर खोले गए हैं। इस प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पुरखास में 35 से ज्यादा लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में एकांतवास रखे गए हैं। केंद्र पर तैनात कर्मी रितेश राय ने बताया कि पदाधिकारियों से जहो भी दिशा निर्देश मिल रहा है, उसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र राय ने बताया कि अगर विभाग से निर्देश मिलेगा तो क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए खाना की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। इस संबंध में कुखयाकोट के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट दीपचंद जोशी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों को इन लोगों के आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश की जा रही है कि सेंटर में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

घरों में ही हुई छठ पूजा, भगवान भास्कर को व्रतियों ने दिया अ‌र्घ्य यह भी पढ़ें
इनसेट
क्वारंटाइन सेंटरों पर नहीं है सेनिटाइजर की व्यवस्था
गोपालगंज : जिले के सभी पंचायतों में बाहर से आए लोगों को 14 दिन तक रखने के लिए खोले एक क्वारंटाइन सेंटरों में बिजली, पानी, बिस्तर तथा शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है। लेकिन किसी भी क्वारंटाइन सेंटर पर सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया है। यहां हाथ धोने के लिए साबुन व पानी उपलब्ध कराया गया है। हालांकि क्वारंटाइन सेंटरों में सोशली डिस्टेंसिग का ध्यान रखा गया है। बिस्तर एक दूसरे से एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर लगाए गए हैं।
इनसेट
सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में सेनिटाइजर उपलब्ध
गोपालगंज : जिले में सरकारी स्तर पर सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ही सेनिटाइनर उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही यहां आने वाले मरीजों के लिए भी सेनिटाइन उपलब्ध कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में सेनिटाइजर उपलब्ध है, इसकी कमी नहीं है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार