सहरसा। कोरोना वायरस को लेकर एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से प्रखंड प्रशासन ने सौरबाजार के सब्जी बाजार को उच्च विद्यालय के मैदान पर शिफ्ट कर दिया है। मैदान पर एक दुकान से दूसरे दुकान की दूरी बनाई गई है। सब्जी खरीदने के लिए अब सौरबाजार के लोगों को उच्च विद्यालय के मैदान पर जाना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि थाना गेट के आगे मुख्य मार्ग पर सब्जी की दुकान रहने के कारण मुख्य मार्ग पर लोगों को भीड़ लग जाती थी। उस भीड़ को हटाने के उद्देश्य से सीओ श्रीनिवास, थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने सौरबाजार के सभी गलियों में लगाने वाले सभी सब्जी दुकानदार को उच्च विद्यालय के मैदान में दुकान लगवाया। हालांकि अभी लोग सब्जी खरीदने के समय दूरी का पालन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में लगातार नजर बनाए हुए है। लॉकडाउन के कारण प्रखंड के सभी सड़कें विरान पड़ी हुई है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग घर में ही रहना सही समझ रहे हैं।
कोरोना से लड़ने में बच्चों का करें सहयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस