आरा। बामपाली गांव में सोमवार की सुबह दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच पहले मारपीट हुई। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिग होने से सनसनी फैल गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। करीब दस राउंड फायरिग होने की सूचना हैं। हालांकि, फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ है। लाठी-डंडे से दो को चोटें जरूर आई है। घटना करीब आठ बजे सुबह की है। इसे लेकर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गोलीबारी और झड़प को लेकर दोनों गुटों के बीच तनाव गहरा गया है। घटना के मूल में रास्ते को लेकर पूर्व से चली आ रही रंजिश की बात सामने आ रही है।
बामपाली गांव के दो अलग-अलग समाज के दो गुटों के बीच दो-तीन महीने पूर्व से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस बीच सोमवार की सुबह विवाद ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने गांव के रंजीत यादव और सुरेंद्र यादव की पिटाई कर दी। फिर दोनो तरफ से बंदूकें तन गई। जिसके बाद अंधाधुंध फायरिग शुरू हो गई। इसके बाद गांव में खलबली मच गई। बाद में सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंच कर गोलीबारी के मामले की छानबीन की। हालांकि, छानबीन के दौरान मौके से कोई खोखा नहीं मिला। करीब एक घंटे तक पुलिस कैंप कर खोजबीन करती रही। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई हथियार बंद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका । ओपी प्रभारी ने बताया कि मारपीट में रंजीत यादव, सुरेंद्र यादव और लक्की पासवान का नाम सामने आ रहा है।
---
छह रोज पहले ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुई थी पिटाई
मालूम हो कि 24 मार्च को गजराजगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बामपाली बांध के समीप महज गोबर पर ट्रैक्टर चढ़ाए जाने को लेकर दो चालकों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई थी। हमले में सिर फटने से घायल दोनो घायल चालकों का इलाज सदर अस्पताल, आरा में कराया गया था। लोहे के राड और डंडे से हमले में गजराजगंज ओपी के हल्ली टोला निवासी हरेन्द्र यादव के पुत्र नितेश यादव तथा विनोद यादव के पुत्र सरोज यादव को चोटें आई थी। बताया जाता हैं कि दोनों चालक बामपाली बांध के रास्ते ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इस दौरान बांध किनारे रखे गोबर पर ट्रैक्टर चढ़ गया था । इस दौरान बामपाली अनुसूचित जाति टोला के लोगों ने सरोज यादव नामक चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी थी। इस बीच बचाव करने पर दूसरे ट्रैक्टर चालक सरोज यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया था