नोएडा के DM का तबादला, CM योगी ने लगाई थी फटकार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. जिसमें उन्होंने नोएडा के डीएम को जमकर फटकार लगाई. योगी ने इस दौरान नोएडा में लापरवाहियों का भी जिक्र किया था. लेकिन बैठक के कुछ ही घंटों बाद अब डीएम बीएन सिंह पर गाज गिरी है. गौतमबुद्ध नगर से डीएम का तबादला कर दिया गया है.

नोएडा में कोरोना के 35 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसी को देखते हुए सीएम योगी ने नोएडा का हवाई दौरा किया. इसके ठीक बाद वो एक बैठक में पहुंचे, इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. लेकिन जैसे ही सीएम ने अफसरों के साथ बैठक शुरू की, तो डीएम समेत बाकी अधिकारियों को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. सीएम ने अधिकारियों को कहा,
"जिम्मेदारियों को निभाने की बजाय जिम्मेदारियों को एक दूसरे पर डालना ठीक नहीं है. हम लोगों ने दो महीने पहले ही नोएडा के लिए अलर्ट जारी किया था."
लापरवाही को लेकर कार्रवाई
बताया गया है कि कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों में डीएम के स्तर पर काफी कमियां पाईं गईं. पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वॉरंटीन करने में भी कमी देखी गई. जिसके चलते मामले लगातार बढ़ते चले गए. इन सब कमियों को देखते हुए डीएम बीएन सिंह का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
लगातार बढ़ रहे मामले
भारत में कोरोना वायरस के कुल कंफर्म केस की संख्या 1071 के पार चुकी है. हेल्थ मिनिस्ट्री के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के के 92 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 29 है. बता दें कि पूरे देशभर में इस वायरस के चलते लॉकडाउन है. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था.
कोरोनावायरस के UP में कुल 88 मामले ,नोएडा में सबसे ज्यादा 36 केस

अन्य समाचार