संकट की घड़ी में गरीब व जरूरतमंदों की मदद करें व्यापारी व कारोबारी- डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कारोबारियों और व्यापारियों से गरीब, मजदूर व जरूरतमंद लोगों को भोजन, दवा आदि जुटाने में मदद करने की अपील की है. सोमवार को उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 25 जिलों के व्यापारी नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किराना एवं दवा व्यापारी संकट की इस घड़ी में एक सच्चे सेनानी की भांति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लोगों को खाद्य आपूर्ति में सहयोग कर रहे है, इसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूँ. वीडियो कांफ्रेंसिंग में लखनऊ, बनारस, आगरा, लखीमपुर, महमूदाबाद, बांदा, जालौन, उन्नाव, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, उरई ,प्रयागराज, नोएडा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, रायबरेली, झांसी, सीतापुर ,मथुरा के पदाधिकारी एवं व्यापारी नेता शामिल हुए. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में इस वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने वैश्विक आपदा के इस समय व्यापारियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की. कहा, सरकार अपने स्तर से हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने तथा भोजन की व्यवस्था का कार्य कर रही है. किंतु यह कार्य केवल सरकार द्वारा ही संभव नहीं है. उन्होंने प्रदेश के व्यापारी नेताओं से हर एक जरूरतमंद, गरीबों तक भोजन पहुंचाने में सहयोग करमे का आह्वान किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल यह भी सुनिश्चित करे कि जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ना हो. इस मौके पर व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि उनका समाज पूरी क्षमता के साथ के सरकार के साथ खड़ा है. व्यापारी नेताओं ने कई जिलों में किराना एवं दवा के रिटेल व्यापारियों के पास ना बन पाने के कारण माल पहुंचने में परेशानी की बता कही है. व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री से प्रदेश मे कामर्शियल विधुत कनेक्शन के फिक्स चार्ज 3 माह के लिये समाप्त करने की मांग की. उन्होंने कहा लॉक डाउन की अवधि में व्यापार पूरी तरह से बंद है. ऐसे में फिक्स चार्ज समाप्त होना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों से इस मौके पर सहयोग की अपील करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

अन्य समाचार