डीलर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जमुई। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की मनमानी से आक्रोशित अरणाबांक के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विक्रेता एवं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण केलु यादव, सुखदेव ठाकुर, नेपाली ठाकुर, वकील ठाकुर, पिटू यादव, कुशी यादव, सातो यादव ने आदि बताया कि वार्ड नंबर 5, 6 एवं 7 का जनवितरण विक्रेता खीरधर पासवान अनाज बांटने के समय मनमानी करते हैं। होली के पूर्व ही हम लोगों को अनाज दिया गया है। इसके बाद दो महीना बीत जाने के बाद भी हम लोगों को अनाज नहीं दिया गया है। सरकार का आदेश है कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन में हर हाल में अनाज का वितरण करना है। जब भी अनाज लाने जाते हैं तो डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। इस बाबत खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भगीरन साह से पूछे जाने पर बताया कि हर हाल में जन वितरण विक्रेताओं को अनाज बांटना है। अगर नहीं बांटा गया है तो इसकी जांच कर संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार