नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर्स के लिए सरकार की तरफ से एक तसल्ली भरा आदेश जारी हुआ है। कोरोना से लगातार लड़ रहे डॉक्टर्स को अब होटल में रखने के बारे में सोचा गया है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले सभी डॉक्टरों के होटल ललित में करीब 100 कमरे बुक करने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार का आदेश कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में जानकारी दी है कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबीपी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल (ललित होटल) में रहेंगे।
शनिवार जारी इस आदेश में कहा गया है कि 'एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जायेगा और इसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।''
सीएमओ ने किया ट्वीट नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर स्थित होटल ललित में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट किया, ''डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे।''
Doctors are on the frontlines of the battle against Coronavirus. All doctors serving in Delhi government's Lok Nayak Hospital and GB Pant Hospital on COVID-19 duty will now be housed in Hotel Lalit.#DelhiFightsCorona
क्यों पड़ी जरूरत दरअसल, इस घोषणा की जरूरत तब पड़ी जब दिल्ली में कुछ रेजिडेंट डॉक्टरों को मकान मालिक घरों या सोसाइटी में घुसने नहीं दिया गया। उन लोगों का मानना था कि कोरोना का इलाज कर रहे ये डॉक्टर इन लोगों के बीच रहते हुए उन्हें बीमार न बना दें।
लखनऊ के डॉक्टर भी होटल में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दिल्ली सरकार की तरह कई फाइव स्टार होटलों को अधिग्रहित किया है, जहां पर उन सभी डॉक्टरों और स्टाफ को रखा जाएगा जो कि कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल के स्टाफ को क्वारनटीन करने के लिए लखनऊ के होटल हयात, होटल फेयरफील्ड, होटल पिकाडली और होटल लेगन ट्री का अधिग्रहण किया है।