महिला आयोग की अध्यक्ष ने सीएम रिलिफ फंड तो मारवाड़ी स्कूल के टीचर ने इस तरह की मदद

लाइव सिटीज, पटना/अमित जायसवाल : कोरोना वायरस की वजह से सामने आई संकट के इस घड़ी में काफी सारे लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. जिससे जो बन पड़ रहा है, वो मदद कर रहा है. चाहे बात सीएम रिलिफ फंड में रुपए देने की हो या फिर किसी जरूरत मंद लोगों के मदद करने की. ऐसी स्थिति में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा भी मदद के लिए आगे आई हैं.

सोमवार को दिलमणि मिश्रा ने डेढ़ लाख रुपया सीएम रिलिफ फंड में जमा किया. ताकि सरकार जरूरत मंद लोगों की मदद कर सके. दिलमिण मिश्रा जदयू की नेता हैं और बक्सर जिले के ब्रहृमपुर से विधायक भी रह चुकी हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytCvFN85XLciY(){var p = new YT.Player("div_CvFN85XLciY", {height: document.getElementById("div_CvFN85XLciY").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_CvFN85XLciY").offsetWidth,videoId: "CvFN85XLciY"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytCvFN85XLciY");
अपनी सैलरी से पहुंचाई आर्थिक मदद
अनिल रश्मि पटना सिटी के मारवाड़ी हाई स्कूल में टीचर हैं. पिछले साल एक रोड एक्सिडेंट में इनका एक पैर फ्रैक्चर कर गया था. अभी खुद पूरी तरह से संभले नहीं है. इसके बाद भी संकट की इस घड़ी में वो जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. लॉकडाउन की वजह से आर्थिक परेशानी झेल रहे कैंसर पीड़ित जूली सहाय समेत 12 जरूरत मंद लोगों को कैश रुपए देकर उनकी मदद की. सभी लोगों को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. अपनी सैलरी से कुल 24 हजार रुपए जरूरत मंद लोगों के बीच बांटे.

अन्य समाचार