सावधान: Coronavirus की वजह से पुरुषों के मरने की संभावना ज्यादा, नए शोध में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में जहां रोजाना नई जानकारियां आ रही है. वहीं एक और चौंकाने वाला शोध सामने आया है. नई रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संक्या ज्यादा है. मौजूदा खुलासे में अब तक दुनिया भर से इकट्ठा आंकड़ों को आधार बनाया गया है.

क्या कहती है नई शोध अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल हेल्थ इंस्टिट्युट ने अपने शोध में खुलासा किया है कि दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों में अधिक संख्या पुरुषों की है. इटली में कोरोना वायरस संकट के आधार पर संस्था ने कहा है कि कुल संक्रमित लोगों में से 60 प्रतिशत पुरुष ही हैं. वायरस की वजह से मरने वालों में मात्र 30 प्रतिशत ही महिलाएं हैं जबकि 70 फीसदी पुरुष हैं.
इस शोध को करने वाले डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स का कहना है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष नशे का ज्यादा आदि होते हैं. मसलन, महिलाओं की तुलना में पुरुष स्मोकिंग और ड्रिंकिंग ज्यादा करते हैं. इसके अलावा सेहतमंद रहने के मामले में भी पुरुष काफी सुस्त रवैया अपनाते हैं. यही कारण है कि किसी बीमारी से बचने के लिए जरूरी प्रतिरोधी क्षमता महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में बेहद कम होती है. ये शोध में आई अहम जनाकारियां
कोरोना वायरस से मौत
कोरोना के पॉजिटिव केस
भारत ने अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित महिलाओं और पुरुषों की संख्या साझा नहीं किया है. इस वजह से फिलहाल इस शोध में देश को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि एक बार सभी देशों से सूचनाएं प्राप्त होने के बाद ज्यादा सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि भारत समेत दुनियाभर में तांडव मचा रहा है. दुनियाभर में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं. इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो गई है. कोरोना से देश में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 99 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

अन्य समाचार