लॉकडाउन : मोदी ने फिटनेस रुटीन, योग के वीडियो साझा किए, क्या इससे भूख मिट जाएगी, कोरोना भाग जाएगा ?

Lockdown: Modi shared fitness routine, yoga videos, will it erase hunger, run away to Corona?

नई दिल्ली, 30 मार्च 2020 : कोरोनोवायरस लॉकडाउन (#CoronavirusLockdown) के दौरान अपनी फिटनेस दिनचर्या जनता के साथ साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग का अभ्यास करना कई वर्षों से उनके जीवन का अभिन्न अंग रहा है। सिलसिलेवार ट्वीट में, मोदी ने योग करते हुए अपने एनिमेटेड वीडियो साझा किए जो 2018 में यूटयूब पर अपलोड किए गए थे।
'कल ' मन की बात ' के दौरान, किसी ने मुझसे इस दौरान की मेरी फिटनेस दिनचर्या के बारे में पूछा था, इसलिए मैंने इन योग वीडियो को साझा करने के बारे में सोचा। मुझे उम्मीद है कि आप भी नियमित रूप से योग का अभ्यास करना शुरू करेंगे।' मोदी ने इसके साथ वीडियो का लिंक भी साझा किया है।
इस दारौन मोदी ने कहा कि वह ना तो फिटनेस विशेषज्ञ हैं और ना ही चिकित्सा विशेषज्ञ।
उन्होंने लिखा,
'योगाभ्यास करना कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और मुझे यह लाभकारी लगा है। मुझे यकीन है कि आप में से कई के पास फिट रहने के अन्य तरीके भी हैं, जिन्हें आपको दूसरों के साथ भी साझा करना चाहिए।'
PM Modi shares animated video of Surya Namaskar, promotes yoga
योग के वीडियो विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'तो इस पर एक नजर डालिए और योग अभ्यास करिए ..।'
कोरोनावायरस के कारण भारत 23 मार्च की मध्यरात्रि से 21 दिनों के लॉकडाउन (#21daylockdown) में है।
During yesterday&dhapos;s #MannKiBaat, someone asked me about my fitness routine during this time. Hence, thought of sharing these Yoga videos. I hope you also begin practising Yoga regularly. https://t.co/Ptzxb7R8dN
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2020
Topics -Yoga With Modi, Narendra modi, modi, prime minister of india, pmo india, modi, pm narendra modi, pm modi, pm modi speech, pm narendra modi speech, pm modi speech today, namo, pm of india, pm narendra modi speech latest, pm modi speech latest, pm modi latest speech, modi speech, india, narendra modi youtube, narendra modi latest speech 2018, narendra modi interview, modi speech today, modi live, modi live news, Trikonasana, Triangle Pose, Yoga with Modi.

अन्य समाचार