कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान यूजर्स मुफ्त में देख सकेंगे सोनी, जी टीवी और कलर्स के यह चैनल

कोरोनावायरस के लॉक डाउन में घर में कैद हुए लोगों का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन ने डीटीएच और केबल नेटवर्क को कुछ चैनल 2 महीने के लिए मुफ्त रखने का आदेश दिया है। इन चैनल्स में सोनी पल, कलर्स रिश्ते और जी अनमोल जैसे चैनल शामिल है। आपकी जानकारी के लिए से पहले भी टाटा स्काई ने यूजर्स के लिए फिटनेस से जुड़े चैनल को फ्री में उपलब्ध करवाया था।

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन ने कहा की लॉक डाउन के दौरान यूजर सोनी नेटवर्क के सोनी पल, जी टीवी का जी अनमोल और कलर्स रिश्ते के चैनल 2 महीने तक मुफ्त में देख सकेंगे। आगे यह भी कहा गया कि यह सारे कदम लोगों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। अगर हम इन चैनल के कीमत की बात करें तो सोनी पल की कीमत ₹1, स्टार उत्सव की कीमत ₹1 और अनमोल की कीमत 0.1 रुपए थी। वहीं दूसरी तरफ कलर रिश्ते चैनल की कीमत ₹1 रखी गई थी।
टाटा स्काई ने अपने सारे फिटनेस चैनल को फ्री में लोगों को उपलब्ध करवा दिया है। यह चैनल नंबर 110 पर आता है। इस चैनल को आप मोबाइल एप पर लाइव भी देख सकते हैं। इससे पहले तक टाटा स्काई इन चैनल पर 2 रुपये के हिसाब से चार्ज वसूली किया करते थे।
जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno Ace 2, चीनी वेबसाइट पर सामने आई अहम जानकारियां

अन्य समाचार