कैमूर। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए जन वितरण की दुकान के माध्यम से निशुल्क राशन देने की घोषणा की है। प्रखंड में गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया गब्बर मियां ने बताया कि कई लाभुक मेरे पास राशन के लिए आ रहे हैं। उनको सरकारी दर पर राशन लेने के लिए पैसा देकर डीलरों के पास भेजा जाता है। इसके बाद भी कई डीलर राशन नहीं दे रहे हैं। इससे लाभुकों को परेशानी हो रही है। कई लाभुकों ने बताया कि डीलर के पास राशन के लिए जाने पर कहते हैं कि राशन का उठाव नहीं किए हैं। राशन का उठाव करेंगे तब राशन देंगे। लोगों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले हमलोग घर से बाहर जाकर काम भी करते थे जिससे घर का खर्च चल जाता था लेकिन अब कमाई बंद हो गई है। इससे परेशानी हो रही है।
गांवों की गलियों को सैनिटाइज करने को आगे आए युवा यह भी पढ़ें
इस संबंध में बीडीओ मयंक कुमार सिंह ने बताया कि सभी डीलरों को दो दिन के अंदर राशन बांटने का निर्देश दिया गया है। दो दिन के अंदर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस