लालू यादव को हैं कोरोना संक्रमण का खतरा, कांग्रेस ने कही यह बड़ी बात

कोरोना वायरस को लेकर जेल में कैदियों को पेरोल पर छोड़े जाने की बात कही जा रही है. इसके पिछे तर्क दिया जाराह है कि जेल में ज्यादा कैदी रहने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में जिन कैदियों की सजा सात साल से ज्यादा हैं उन्हें पेरोल पर जेल से बाहर करने की बात कही जा रही है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव को रांची के बिरसा मुंडा जेल से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मांग की है कि लालू यादव को जेल से बाह निकाला जाए.

कौकब कादरी ने कहा है कि जिन कैदियों के ऊपर अपराधिक मामलों के कैदियों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विभिन्न राज्य के कैदियाों को रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे में बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के नेता को जेल में ऱखना किसी भी तरह से वाजिब नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि लालू यादव देश के बड़े नेताओं में इनकी गिनती होती है. साथ ही उनके स्वास्थ में पहले से गिरावट है. उन्हें हाई बल्ड शुगर और डायबिटिक नेफ्रोपैथी जैसी गंभीर बीमारी हैं. ऐसे में लालू प्रसाद पर संक्रमण का खतरा ज्यादा बन जाता है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी को भी संक्रमण हो सकता है जिससे लालू यादव को संक्रमण हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव के उपर हत्या बलात्कार जैसे गंभीर मामले भी नहीं है. उन्हें मानवता के नाम पर उनके परिवार के पास भेज देना चाहिए. आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजायाफ्ता है. उनकी तबीयत खराब होने के बाद रिम्स अस्पताल में इलाजरत हैं.

अन्य समाचार