बिहार में कोराना के 4 और नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 15 हुई।

30 Mar, 2020 02:34 PM | Saroj Kumar 207

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने का नाम ही नहीं ले रह और लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक साथ चार नए कोविड-19 पजिटिव मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। राज्य में शनिवार को भी दो मामले पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में अलग अलग शहरो से पलायन करने वाले मजदूरों से कोरोना संक्रमितो की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। 
राज्यसरकार और केंद्र द्वारा किये गए लॉक डाउन का ठीक से पालन नहीं होने और दिहाड़ी मजदूरो के लगातार बिहार पलायन से बिहार के लिए चिंताए और भी बढ़ गयी है. 


आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख एस़ क़े शाही ने रविवार को बताया, 'भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से कुल 16 नमूनो की रविवार को जांच की गई, जिसमें चार नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अन्य समाचार