जापान के मशहूर कॉमेडियन स्टार केन शिमुरा हमारे बीच नहीं रहे. कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो गई है.उनके फैंस और फैमिली इस बात से काफी सदमे में है. उनका जन्म टोक्यो के हिगाशिमुरयामा में हुआ था. शेमूरा का असली नाम सुनोरी शेमूरा था. उन्होंने 70 से 80 के दशक में जापान के घर-घर में नाम कमाया है.
उनकी मौत की जानकारी जैपनीज़ एजेंसी द्वारा दी गयी है. जापानी एजेंसी के मुताबिक़ उन्हें 20 मार्च को बुखार और निमोनिया के कारण शिमुरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था . इसके बाद वो कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव पाएं जिसके बाद उनका देहांत हो गया .
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()} Ken Shimura, the most famous comedian in Japan and the god of comedy, died of a coronavirus today. All the Japanese who know him are shocked by the news. Please spread this news to the world. RIP..#COVID19 #KenShimura #志村けん pic.twitter.com/cbeL6epayj - kirucine (@kirucine) March 30, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Ken Shimura, the most famous comedian in Japan and the god of comedy, died of a coronavirus today. All the Japanese who know him are shocked by the news. Please spread this news to the world. RIP..#COVID19 #KenShimura #志村けん pic.twitter.com/cbeL6epayj
रॉक एंड रोल बैंड से मशहूर केन शेमुरा ने जापानीज़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना ख़ूब नाम कमाया है. उन्हें प्राइम-टाइम टेलीविज़न स्लैपस्टिक कॉमेडी शो "हचिजिदो ज़ेनिन्शुगो!" में अभिनय से पहचान हासिल हुई थी. 1969 में बना ये शो काफी चर्चित रहा था. लोग इस शो को बड़े चाव से देखते थे. इसके बाद केन को कई बड़े ऑफर्स मिले और इंडस्ट्री के कॉमेडियन किंग बन गएं.
बाद में उन्हें टीवी शो में बाका टोनसोमा (बेवकूफ स्वामी) और मेंहदी ओजिसन (अजीब चाचा) जैसे शो में नज़र आएं. इसके साथ ही साल 2006 में , उन्होंने शिमुराकोन के नाम से थिएटर शो की शुरुवात की . उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज जैसे Hachijidayo Zeninshugo, Tensai! Shimura Dobutsuen में भी काम किया है.अपने चेहरे और चुटकुले भरे अंदाज़ से शेमूरा ने फैंस को ख़ूब हसाया है. एक इंटरव्यू के दौरान शेमूरा ने अमेरिकन कॉमेडियन जेरी लुईस को अपना इंस्पिरेशन बताया था.
बता दें शेमूरा पहले जापानी सेलेब्रिटी थे, जिनकी जान इस वायरस ने ले ली है. इससे पहले हॉलीवुड स्टार Mark Blum, musician Manu Dibango ने कोरोना वायरस के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया है.