इस वक्त देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपनी तरफ से कुछ धनराशि देकर देश की मदद कर रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने भी अपनी तरफ से मदद करने का ऐलान किया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, हम सभी को इस मुश्किल समय में देश के लिए एक साथ आना होगा। आज मैं जो भी हूं और जो भी पैसा कमाया है वो भारत के लोगों की वजह से इसलिए मैं पीएम केयर फंड में 1 करोड़ का दान करूंगा। मैं बाकी लोगों से भी यही कहूंगा कि वो भी जितना हो सके मदद करने के लिए आए आएं।
कार्तिक के इस पोस्ट पर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
We need each other now more than ever. Let’s show our support ??
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Mar 29, 2020 at 10:41pm PDT
कोरोना: अनुष्का शर्मा ने बढ़ाया देश की मदद करने के लिए हाथ, कहा- मेरा दिल टूट गया है
कोरोना वायरस पर बनाया रैप...
कार्तिक आर्यन ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस और उसको लेकर हुए लॉकडाउन पर रैप बनाया था। कार्तिक ने इस रैप के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील की थी। कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'जब तक घर नहीं बैठोगे, मैं याद दिलाता रहूंगा। कोरोना की रोकथाम के लिए चीजों पर गौर करना आवश्यक है। कोरोना से बचने के बारे में लोगों को बताते रहें और आप भी घर में सुरक्षित रहें।'
Jab tak Ghar nahi baithoge, Main yaad dilaata rahunga ! #CoronaStopKaroNa #CoronaRapKaroNa ? Keep spreading the word ?? ? - @_abhiprabhu__
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Mar 25, 2020 at 4:12am PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Live Hindustan