दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल सरकार से कहा है कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली के रहने वाले लोगों का यूपी में पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। वही मैं भी आपसे आशा करता हूं कि आप यूपी के रहने वाले लोगों का दिल्ली में पूरी तरह से ख्याल रखेंगे और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रहने वाले साढे 27 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। बता दें कि लॉक डाउन के दौरान जिन मजदूरों कुछ समस्याएं दिक्कतें आ रही हैं और वेतन नहीं मिल रहा है उनको लेकर योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में यह पैसा पहुंचा दिया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कहा कि वह कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट है। राज्य के कई होटलों को क्वारंटाइन किया गया है ताकि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो ऐसे में लोगों को होटलों में शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर लखनऊ प्रशासन के अंतर्गत आने वाले 4 होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाउन के बाद दिल्ली के कई इलाकों से उत्तर प्रदेश और बिहार के तरफ जाने वाले लोगों का पलायन शुरू हो गया। जिसके बाद सभी लोग अपने घरों से निकलकर दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे और वहां से उत्तर प्रदेश की बसों में बैठकर अपने घर जाना चाहते थे लेकिन सभी को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद काफी खतरा बढ़ गया और इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों की व्यवस्था की। लेकिन वहीं सरकार ने कहा कि इन सभी को चेकिंग की जाएगी। सभी के स्वास्थ्य को मापा जाएगा उसके बाद उन्हें आगे भेजा जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 81 लोग आ चुके हैं। तो वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक सबसे मरीज सामने आए हैं। यहां पर 31 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वही जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि जो भी लोग बाहर से आएंगे उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।