चंडीगढ़ गुरुद्वारे में बनाया जा रहा है भोजन, गरीबों में बांटा जाएगा
Chandigarh: Devotees at a gurudwara in sector-23 prepare food to be distributed among the needy, amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/aVXSfsb2zG
केरल: लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री बंद होने से लोग कर रहे खुदकुशी
केरल में लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों की पर्ची के बाद लोगों को शराब देने का निर्देश दिया है। केरल सरकार ने आबकारी विभाग को ऐसे लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में निशुल्क उपचार देने के लिए कहा। सभी को बीती रात लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीभी की जांच की जा रही है।
About 85 people, possibly infected with #COVID19, got admitted at Lok Nayak Hospital, Delhi last night. As of now, the hospital has registered a total of 106 people possibly infected with COVID-19: Officials to ANI
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 215 हुई
महाराष्ट्र में 12 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है। : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।
12 new #Coronavirus positive cases in #Maharashtra- 5-Pune ,3-Mumbai, 2-Nagpur, 1-Kolhapur,1-Nashik; Total number of Coronavirus cases in the state rises to 215: Maharashtra Health Department
पंजाब: पटियाला के रामनगर गांव में एक व्यक्ति कोरोन पॉजिटिव मिला, गांव को सील किया गया
पंजाब के पटियाला के रामनगर गांव के नेपाल से लौटे एक 21 साल के व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव को सील कर निवासियों को घर पर रहने के लिए कहा है। परिवार के बाकी 14 सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।
उत्तराखंड: भारत नेपाल सीमा पर हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक खड़े हैं, सीमा आने की इजाजत नहीं दे रहा नेपाल
उत्तराखंड में धारचूला में भारत नेपाल सीमा पर हजारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर ने कहा कि हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं।
#Coronavirus: The Central government has ordered all States to seal borders and that there should be no movement of people; Nepal also yesterday extended nation-wide lockdown for a week to prevent further spread of COVID-19 as the positive cases in the country rose to 5. https://t.co/WOnddj9UR3
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने आए हैं। 7 केस इंदौर से है, जबकि सिर्फ एक केस उज्जैन से है। राज्य में अब तक 39 केस सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है।
8 new Coronavirus positive cases- 7 in Indore and 1 in Ujjain; Total number of positive cases in Indore is 32: Dean, Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore, Madhya Pradesh
दिल्ली: डीटीसी में सफर के लिए अब ड्यूटी पास जरूरी
लॉकडाउन के बीच डीटीसी की ओर से नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत बस में वही मजदूर सफर कर पाएंगे जिनके पास ड्यूटी पास होगा। इसके अलावा सभी का पहचान पत्र भी चेक किया जाएगा। इससे पहले लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में हजारों दिहाड़ी मजदूर दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक डीटीसी की बस में सफर करके पहुंचे थे।
Delhi: Passes and identity cards of people being checked by Police amid the movement of vehicles during #CoronavirusLockdown, only those availing or providing essential services are being allowed. Visuals from Delhi-Ghazipur border. pic.twitter.com/cYobCqfKPX
मुंबई में सिलेंडर की कोई कमी नहीं होगी: HPCL के चेयरमैन
मुंबई में एचपीसीएल चेयरमैन मुकेश सुराणा ने कहा, "हमारे 90 फीसदी डिलीवरी ब्वॉयज पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं। हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें उपभोक्ता 1 सिलेंडर लेने के 14 दिन बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएगा। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा।"
तमिलनाडु: एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए
तमिलनाडु में त्रिची की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए। ये ह्यूमनॉइड रोबोट कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने का काम किया करेंगे। वर्तमान में 4 रोबोट उपयोग के लिए तैयार हैं। अस्पताल के डीन-"जिला प्रशासन के अनुमति देने के बाद ही इनका इस्तेमाल किया जाएगा"
Tamil Nadu:A pvt software company in Tiruchirappalli has donated humanoid robots to govt hospital in the city for delivering medicines to patients at COVID19 isolation ward. 4 of these robots are currently ready for use. Hospital's Dean says "They'll be used if dist admn permits" pic.twitter.com/uT3VCxq3bn
असम: डिब्रूगढ़ में 'एनिमल वेल्फेयर पीपल' लोगों की मदद करने में जुटा
असम के डिब्रूगढ़ में 'एनिमल वेल्फेयर पीपल' के को-फाउंडर ने कहा, "हम जरूरतमंद लोगों और जानवरों को खाना खिला रहे हैं। अगर रास्ते में कोई बीमार दिखाई देता है तो उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं। पहले हम सिर्फ रविवार को खाना बांटा करते थे अब रोज 3 बजे के बाद खाना बांटते हैं।"
मैक्सिको में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए
मैक्सिको में 145 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई है।
Mexico confirms 145 new #coronavirus cases, four new deaths: Reuters
दिल्ली: गाजीपुर में सर्वोदय कन्या विद्यालय को बेघर, प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी होम शेल्टर में बदला गया
दिल्ली के गाजीपुर में सर्वोदय कन्या विद्यालय को बेघर और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा एक अस्थायी होम शेल्टर में बदला गया है। दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी शैलेंद्र के. निराला ने कहा, "यहां यूपी, बिहार और हरियाणा से लगभग 400 लोग हैं। यह लोग आनंद विहार बस टर्मिनल पर बस का इंतजार कर रहे थे।"
Shailendra Kumar Nirala, Delhi Civil Defence: These people were waiting at Anand Vihar Bus Terminal to leave Delhi. We motivated them and asked them to stay here. All arrangements have been made for them. #COVID19 https://t.co/pK0TaGkFI6
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 30 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 1100 के पार
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1100 के पार पहुंच गई है। अब तक कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 98 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।