मुंबई- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का हाल ही में चौथी बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मेडिकल टेस्ट हुआ है. इस टेस्ट में कनिका लगातार चौथी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं. लगातार चौथी बार कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद से कनिका थोड़ी इमोशनल हो गई हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो इस जंग को जीत जाएंगी और जल्द ही ठीक होकर अपने घर पहुंच जाएंगी.कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से आइसोलेशन में हैं. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका 20 मार्च से यहां इलाज रहा है. हाल ही में कनिका ने एक इमोशन पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें घड़ी बनी हुई है और उस तस्वीर पर एक मोटिवेशनल कोट लिखा हुआ है. तस्वीर में लिखा है, 'जिंदगी हमें समय का सही इस्तेमाल करना सिखाती है. वहीं समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है'.
Going off to bed. Sending you all loving vibes. Stay safe you guys ❤ Thank you for your concern but I am not in the ICU. I am fine. I hope my next test is negative. Waiting to go home to my kids and family ?❤ miss them!
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Mar 29, 2020 at 12:13pm PDT
इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसको पढ़ने के बाद ये आप भी कहेंगे कि वो थोड़ी इमोशनल हो रही हैं. दरअसल, इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सोने जा रही हूं. आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं. आप सब सुरक्षित रहें, मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं, मैं ठीक हूं. उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा. उन्होंने आगे लिखा कि अपने परिवार और बच्चों को बहुत मिस कर रही हूं, जल्द ही उनके पास जाने का इंतजार है.अपने इस पोस्ट पर उन्होंने कमेंट्स सेक्शन को बंद कर रखा है. मतलब उनके इस पोस्ट पर कोई कमेंट नहीं कर सकता. आपको बता दें कि 9 मार्च को लंदन से लौटीं कनिका कपूर 20 मार्च को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजेटिव पाई गई थीं. इसी दिन कनिका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर ये बात दुनिया को बताई थी. लंदन से लौटने के बाद कनिका ने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा था और वह इस बीच कई पार्टियों का हिस्सा बनीं.हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उस पोस्ट को भी डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने खुद ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.