वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में तेजी से अपने पांव पसार रहा है,केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से इसकी रोकथाम के लिए किया जा रहे प्रयास और लॉकडाउन इस वायरस के संक्रमण की रफ्तार पको रोक पाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। ताजा आकड़ो के अनुसार देश के दो राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बड़ी तेजी से लगातार बढ़ती ही जा रही है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दो सौ के पार पहुंचने के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के दो सौ से अधिक मामले सामने आये है , ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक करीब 203 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हुई है, कल रविवार को 15 नए मामले मिले है ,और अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 35 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 मामले सामने आ चुके हैं, और एक मरीज की मौत हो चुकी है, सांगली जिले में 25, पुणे में 37, नागपुर में 14, यवतमाल में 4, अहमदनगर में 5, सतारा में 2 और औरंगाबाद, रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, कोल्हापुर, गोंदिया, जलगांव, बुढ़ाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है । केरल में रविवार को 20 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 200 का अकड़ा पार कर गयी है ,जिसमे कन्नूर में 8, कसरगोड में 7, तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशुर, पलक्कड़, मलप्पुरम में एक-एक मामले सामने आए हैं।इन संक्रमितों में से 18 हाल ही विदेश से लौटे हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 1000 के पार पहुंच चुकी है। हालात बिगड़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। रेल, बस और विमान सेवा पूरी तरह से बंद चल रही है, फिर भी कई लोग बड़े शहरो से अपने घर लौट रहे हैं।