खगड़िया। लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है। शहर से लेकर गांवों तक में लॉकडाउन है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती भी दिखा रही है। डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी मीनू कुमारी के आदेश पर शहर से लेकर देहातों तक में पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है। रोको-टोको अभियान जारी है। नगर थानाध्यक्ष अविनाशचंद्र समेत अन्य अधिकारी लगातार माइक से प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में रहकर इस बीमारी की रोकथाम को लेकर सहयोग करें। नगर प्रशासन द्वारा भी लगातार प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। 22 जगहों पर बनाए गए चेक पोस्ट के माध्यम से वाहनों को रोका जा रहा है और जुर्माना बाद उसे मुक्त किया जा रहा है।
दुबाई से आए युवक की हुई जांच, निगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस