संवाद सहयोगी, किशनगंज: मुख्यालय के निर्देश पर एसपी कुमार आशीष ने जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के परिजनों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने व आपात स्थिति में मदद पहुंचाने के लिए सेल का गठन किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में स्थापित यह सेल पदाधिकारियों और कर्मियों के परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगा। ताकि किसी भी परिस्थिति में परिजनों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इस सेल को वाहन और चालक उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि पुलिस अस्पताल के चिकित्सक को सभी आवश्यक दवा और कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस सेल में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ जयशंकर सिंह, प्रियरंजन कुमार सिंह, एएसआइ चंदेश्वर सिंह के साथ-साथ सिपाही मनोज कुमार, गोविद सागर, रामविलास राम, हिमांशु शेखर, विश्वनाथ हेम्ब्रम और सिपाही सरफराज को शामिल किया गया है।
अगलगी में तीन घर जलकर राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस