मुंबई। कोरोना को लेकर देश में जारी लड़ाई में फिल्म कलाकार एक-एक अपना योगदान दे रहे हैं। एक्टर वरुण धवन भी राहत कोष में 55 लाख रुपए दिए हैं। वरुण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 30 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये डोनेट करता हूं। हम आपके साथ हैं सर।
इनके अलावा एक्टर और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने 1 करोड़ रुपए देंगे। साथ ही अपनी एक महीने की सैलरी भी राहत कोष में देंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वे 50 लाख अतिरिक्त देंगे। इन दोनों के अलावा सिंगर गुरु रंधावा ने भी 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
कोरोना से लड़ने के लिए बॉलीवुड, टॉलीवुड, टीवी सीरियल इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने अपने-अपने स्तर से दान दिए हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म बाहुबली फेम प्रभास, महेश बाबू, चिरंजीवी, रामचरण ने राहत कोष में रुपए दान दिए हैं। इसमें प्रभास ने 4 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इधर, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए पीएम राहत कोष में डाले हैं।