जैसे की आप सभी को पता होगा की ऊपर से आर्डर हैं की 21 दिनों तक भारत लॉकडाउन में रहेगा। इस बीच कोई भी अपने घर के बाहर नही निकल सकता है। मगर इस अभिनेता की इमरजेंसी ही कुछ ऐसी थी के उन्हें अपनी पत्नी को अस्पताल में एडमिट करना पढ़ा।
सीरियल बालिका वधू के प्रसिद्धि अभिनेता रुस्लान मुमताज़ और पत्नी निराली माता-पिता बन गए हैं। रुस्लान ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की घोषणा की। उन्होंने बच्चे की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जबकि वह अपने बच्चे के चेहरे को दिखाना नहीं चाहते थे, लेकिन उन्होंने लॉकडाउन की अवधि के दौरान उदास दुनिया को खुश करने के लिए ऐसा किया।
रुस्लान मुमताज़ का जीवन परिचय
रुस्लान मुमताज़ का जन्म 2 अगस्त 1982 को हुआ था। वह एक भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने 2007 में एम-पी 3: मेरा पहला पहला प्यार के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। 2013 में उन्होंने कहता हैं दिल जी ले ज़रा में ध्रुव की भूमिका के साथ अपने टेलीविजन की शुरुआत की।
बाप बनने की खुशी रुस्लान बेहतरीन तरीके से जान चुके हैं। रुस्लान के घर पर भले ही खुशियों ने दस्तक दी हैं, लेकिन पूरा देश कोरोना वायरस बीमारी से परेशान हैं।