बेगूसराय। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। इस दौरान लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। इसके बावजूद विदेश और राज्य के बाहर के लोगों का आने का सिलसिला जारी है। जिले में 28 मार्च तक विदेश और राज्य के बाहर रहने वाले 4832 लोग आ चुके हैं। यह आंकड़ा सिर्फ पांच दिनों का है।
बाहर से जिले में आने वाले लोगों की बात करें तो 24 मार्च को 1838, 25 मार्च को 1072, 26 मार्च को 550, 27 मार्च को 633 और 28 मार्च को 739 व्यक्ति आए। हालांकि आने वाले हर व्यक्ति की सूचना प्राप्त करने एवं उनका स्क्रीनिग करने का कार्य भी किया जा रहा है। वहीं साढ़े चार हजार से अधिक लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि कुछ जगह पर फंसे लोग यहां आ रहे हैं, जिसकी सूचना सरकार को भी है। नगर निकाय सहित प्रखंडों की बात करें तो आने वाले व्यक्तियों की संख्या निम्न है।
लॉकडाउन को तोड़ने वाले हर लोग के पास है बहाना यह भी पढ़ें
प्रखंड व नगर निकाय का नाम 24 मार्च 25 मार्च 26 मार्च 27 मार्च 28 मार्च
नगर निगम बेगूसराय 07 24 38 00 00
नगर परिषद बीहट 40 14 00 00 00
नगर पंचायत बलिया 68 15 87 359 37
नगर पंचायत बखरी 15 15 05 00 71
नगर पंचायत तेघड़ा 60 00 00 00 00
सदर प्रखंड 296 45 00 62 111
वीरपुर 68 95 01 00 00
बरौनी 179 00 00 02 18
मटिहानी 169 99 38 38 00
शाम्हो अकहा कुरहा 21 00 00 126 88
बलिया 93 70 94 00 15
साहेबपुर कमाल 57 14 26 09 04
डंडारी 80 00 00 00 00
तेघड़ा 15 00 00 00 110
भगवानपुर 105 129 234 00 175
बछवाड़ा 100 70 00 00 59
मंसूरचक 00 15 00 31 51
चेरिया बरियारपुर 62 102 27 00 00
छौड़ाही 82 00 00 00 00
खोदावंदपुर 45 249 00 00 00
बखरी 90 100 00 00 00
गढ़पुरा 93 00 00 00 00
नावकोठी 93 16 00 06 00
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस