संवाद सूत्र किशनपुर, (सुपौल): प्रखंड अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध पर नवनिर्मित सड़क निर्माण का कार्य 5 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है। कोसी तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांव के लोगों को इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। आसपास के लोगों के द्वारा कई बार अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधियों को इससे अवगत कराया गया। इस सड़क की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। खासकर कोसी तटबंध के बीच बसे लोगों को प्रखंड मुख्यालय या फिर जिला मुख्यालय का रास्ता काफी कठिनाइयों से सफर करना पड़ रहा है। इस राह से गुजरने वाले लोग अब उक्त सड़क को छोड़कर अन्य रास्ते से गुजरना ही मुनासिब समझ रहे हैं। लोगों को भय बना रहता है कि इस राह पर जाने के बाद कभी भी नुकीले गिट्टी का शिकार साइकिल या फिर मोटरसाइकिल पंक्चर हो जाएगी। कोसी तटबंध के अंदर बसे नौआबाखर पंचायत के पूर्व मुखिया बेचन यादव ने बताया कि अब इस राह से लोगों का आना-जाना काफी खतरनाक साबित हो रहा है। रोड पर बिछाए गए गिट्टी इतने धारदार बन गए हैं कि इस राह से गुजरने वाले वाहनों का टायर अमूमन पंक्चर हो जाया करता है। इसके अलावा इस रोड से अगर जब कोई भी गाड़ी गुजरती है तो अगल बगल से जा रहे लोगों के शरीर पर गिट्टी उछलकर पड़ने से कई बार लोग घायल भी हो गए हैं। इस समस्या को लेकर लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी को भी अवगत कराया गया है लेकिन किसी की भी कृपादृष्टि इस ओर नहीं हो रही। कोसी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मनोज कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब हमलोगों को लगा कि अब हमें प्रखंड मुख्यालय या फिर जिला मुख्यालय जाने में सुविधा होगी। लेकिन निर्माण कंपनी के द्वारा एनएच 57 से कुसहा गांव तक ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो पाया वहीं कदमपुरा गांव से दक्षिण तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। लेकिन इस बीच में करीब 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने से कोशी तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांव के लोग आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तो कोरोनावायरस का संकट आ गया है। इसके बाद हमलोगों के द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए सरकार एवं अधिकारियों के विरोध में आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। हमलोगों ने पिछले 5 वर्षों से विभाग और अधिकारियों पर भरोसा किया, लेकिन पांच वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस