खतरनाक कोरोना वायरस के कारण भारत देश में पीएम मोदी ने 21 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है।और अब लोग घरो में रहने लगे है और ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुद को परिवार के साथ घर में क्वारनटीन कर लिया है।इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया पर अपने क्लालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।हाल ही में शाहिद कपूर का लॉकडाउन में पत्नी मीरा राजपूत के लिए शेफ बन गए है।
फिल्म में तो शाहिद कपूर को काफी सारे किरदारों में फैंस ने देखा होगा लेकिन ये पहली बार है जब शाहिद कपूर रीयल लाइफ में बतौर शेफ सामने आए हैं।शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है।
इसकी खूबसूरत सी तस्वीर मीरा ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी, मैंने वो जिम्मेदारी छोड़ी तो उन्होंने लेने की कोशिश की।'वैसे कोरोना के चलते शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले आदेश के बाद उन्होंने सभी से घर में रहने की अपील भी की थी।