बिग बॉस-आठ (Bigg Boss 8) में 15 प्रतियोगी थे। बाद में चार को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली। ट्रॉफी और प्राइज मनी के लिए पुनीत इस्सर, मिनीषा लांबा, सोनाली राउत, करिश्मा तन्ना, उपेन पटेल, आर्य बब्बर, गौतम गुलाटी और दीपशिखा नागपाल जैसे चर्चित नाम थे। इन्हीं के बीच थी मॉडल डिआंड्रा सोरेस। बिग बॉस की चर्चाओं में डिआंड्रा का नाम हमेशा इसलिए आता रहेगा कि क्या वह शो के दौरान घर के अंदर प्रेग्नेंट हो गई थींॽ
हालांकि कई लोग मानते हैं कि बिग बॉस का ड्रामा और विजेता पहले से तय होते हैं। खैर, सीजन आठ पहले कुछ हफ्ते ठंडा चल रहा था कि तभी डिआंड्रा और ऐक्टर गौतम गुलाटी की नजदीकियां घर में दिखने लगीं। कैमरों में उनके प्यार की गर्मी और अंतरंगता कैद होने लगी। बिग बॉस के घर में सिर्फ बाथरूम में ही कैमरे नहीं लगते। तभी एक दिन डिआंड्रा गौतम को खींच कर बाथरूम के अंदर ले जाती हुईं दिखीं। इसके बाद डिआंड्रा-गौतम में जमकर झगड़ हुआ। डिआंड्रा का सवाल था कि गौतम खुल कर सबके सामने प्यार और अंतरंगता को स्वीकार नहीं कर रहा। एक एपिसोड में पूरी रात रोने के बाद डिआंड्रा सुबह उठीं और गौतम को सबके सामने लंबा किस किया। हर कोई हैरान था। मीडिया में खबरें आईं कि गौतम चार बार डिआंड्रा के साथ अंतरंग हुए हैं। फिर हुआ धमाका, जब मीडिया में खबर चल पड़ी और बिग बॉस के प्रतियोगी भी असमंजस में चर्चा करते दिखे कि क्या गौतम से नजदीकियां बढ़ने के बाद डिआंड्रा प्रेग्नेंट हैंॽ
फिल्म प्रचार डॉट कॉम के अनुसार, मगर डिआंड्रा को लेकर शो के निर्माताओं की ओर से बयान नहीं आया। अंततः एक दिन ड्रिआंडा को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल कर मेडिकल जांच के लिए लोनावाला के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। सोनोग्राफी हुई। डिआंड्रा 84वें दिन बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं। उनकी प्रेग्नेंसी रहस्य बनी रहीं मगर बाद में डिआंड्रा ने मीडिया से कहा, 'यह मिसअंडरस्टेंग थी। हां, मैं लोनावाला में बिग बॉस के घर से बाहर सोनेग्राफी के लिए गई थी क्योंकि मुझे इर-रेगुलर साइकल्स हो रहे थे और बहुत ब्लड जा रहा था। मेरा ह्यूमोग्लोबिन ड्रॉप हो रहा था। इस देश में आप सोनोग्राफी के लिए जाएं तो लोग आपके प्रेग्नेंट होने का अनुमान लगा लेते हैं। यह मेरी समझ के बाहर है। मैं हमेशा कहती हूं कि किसिंग से कोई लड़की प्रेग्नेंट नहीं होती। लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद करते हैं और किस करते हैं, इसमें क्या गलत है।' सीजन आठ के बाद चर्चाएं खत्म हो गईं और डिआंड्रा-गौतम का रोमांस भी।
डिआंड्रा गौतम से 10 साल बड़ी हैं और गौतम के परिवार वालों को दोनों की अंतरंगता तथा उम्र का अंतर पसंद नहीं आया। बिग बॉस के घर जाने और प्रेग्नेंसी की पब्लिसिटी से डिआंड्रा कोई फायदा नहीं हुआ। उनके बिग बॉस से बाहर आने पर पूजा भट्ट ने उन्हें हीरोइन लेकर दो फिल्में बनाने की घोषणा की थी, जो नहीं बनीं। 2018 में डिआंड्रा फिर सुर्खियों में आई थीं, जब मीटू मूव्हमेंट में उन्होंने मार्केटिंग विशेषज्ञ, लेखक और ऐक्टर सुहैल सेठ पर आरोप लगाया कि कुछ साल दिल्ली की एक पार्टी में उन्होंने जबर्दस्ती की थी। डिआंड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सुहैल ने उन्हें जबर्दस्ती किस किया और अपनी जुबान मेरे मुंह में डाल दी। मैंने जोर से उनकी जुबान को काट लिया। वह कराहते रह गए।