बक्सर : लॉक डाउन के बाद भारी संख्या में सड़कों पर हुजूम परेशानियों का सबब बन रहे हैं। रविवार की सुबह बंगाल और धनबाद से तीन बड़े ट्रकों में भरकर यूपी के बलिया व आजमगढ़ के रहनेवाले लोगों के पहुंचने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
लॉकडाउन में यूपी की सीमा चौसा के पास कर्मनाशा पुल पर यूपी पुलिस ट्रकों को जाने नहीं दे रही थी। इधर, बिहार सीमा पर इतने बाहरी लोगो का जमाव और वह भी बिना स्वास्थ्य जांच के देख चौसा प्रशासन में अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई। प्रशासन ने सबको इधर-उधर घूमने से मना किया। इसके बाद एसडीओ केके उपाध्याय पहुंचे। जहां यूपी के प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर ट्रकों को वहां जाने की अनुमति दिलवाई। सभी ट्रकों को इस हिदायत के साथ यूपी प्रशासन ने अनुमति दी कि फिर गंतव्य स्थल से वापस लॉकडाउन रहने तक नहीं आने देंगे। तब जाकर माहौल शांत हुआ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस