सहरसा। शनिवार की बीते रात कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम गांव के वार्ड नंबर एक में अचानक आग लगने के कारण चार घर जल गए। इस हादसे में नकदी व आभूषण के साथ दो बकरी सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गये।
इस घटना में चंदन यादव की दो बकरी, एक लाख 45 हजार नकदी, डेढ़ लाख के लगभग सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामग्री जल गए। वहीं डॉ. प्रेमलाल यादव, उदय यादव, प्रभाष कुमार यादव के भी घर एवं सारा सामान जलकर राख हो गया। रविवार को कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने घटना का जायजा लिया। सामाजिक कार्यकर्ता मदन कुमार यादव द्वारा सिमरी सीओ को इसकी सूचना दी गई। जिसपर सीओ धर्मदेव चौधरी ने अंचल निरीक्षक जवाहर मुखिया को आग लगने की घटनास्थल पर भेजा। आग लगने की जानकारी मिलने के उपरांत क्षेत्रीय विधायक जफर आलम ने मोबाइल पर सीओ से बात करते हुए अग्नि पीड़ितों को शीघ्र सहायता देने का निर्देश दिया।
पुलिस ने 150 लोगों को दिया राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस