मुंबई में 40 साल की कोरोना वायरस की मरीज की मौत
मुंबई में एक 40 साल के कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई. कल सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको उच्च रक्तचाप की भी बीमारी थी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ये सातवीं मौत है.
A 40-year old #Coronavirus patient has passed away in Mumbai, she was admitted yesterday following severe respiratory complications and was also a hypertension patient. This is the seventh corona virus-related death in Maharashtra
कश्मीर में कोरोना के 5 नए पॉजीटिव केस आए
कश्मीर में कोरोना के 5 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. श्रीनगर से 2, बडगाम से 2 और बारामुला से 1 मामला आया.
5 more people test positive in Kashmir- 2 from Srinagar, 2 from Budgam and 1 from Baramulla: Rohit Kansal, Principal Secretary(Planning), J&K Govt #COVID19 pic.twitter.com/LzumWqyEuG
CBSE के कर्मचारियों PMCARES निधि में 21 लाख रुपये देंगे
CBSE के कर्मचारियों ने PMCARES निधि में 21 लाख रुपये देने का फैसला किया है. 'ए' के कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन और 'बी' और 'सी' के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन.
CBSE has decided to contribute Rs 21,00,000 from all employees who have voluntarily come forward to donate their salaries. Accordingly, Group 'A' employees have donated two-day salary and Group 'B' and 'C' employees one day salary to #PMCARES fund: Anurag Tripathi, CBSE #COVID19 pic.twitter.com/SNsfdxKD51
अहमदाबाद में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया
अहमदाबाद में 3 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है. राज्य में अब तक कुल 58 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
3 more people test positive for #Coronavirus in Ahmedabad, a total of 58 people have tested positive till now in the state: Gujarat Health Department
बिहार पहुंचने वाले 14 दिन राहत केंद्र में रहेंगे
पड़ोसी राज्यों से बिहार वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक राज्य की सीमाओं पर बनाये गये राहत केंद्रों में रखा जाएगा, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
Migrant workers coming back from neighbouring states to Bihar will be kept in quarantine in relief centres at state borders, where they will be provided food and other essential amenities. They will be kept here for 14 days: Bihar Minister Sanjay Kumar Jha (file pic) #Coronavirus pic.twitter.com/RTrRObp2eG
कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हुई
कोरोनावायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हो गई है. जिसमें 48 विदेशी नागरिक शामिल है. 86 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
NPPA की चेयरमैन ने राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों को लिखा पत्र
नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर ग्लव्स, मास्क और दस्तानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.
National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) writes to States for ensuring the availability and distribution of masks, gloves, and sanitizers. NPPA chairman Shubhra Singh has written to Health Secretaries & Chief Secretaries of all States. #COVID19 pic.twitter.com/PVisbHGDgy
भीलवाड़ा में 53 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 53 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है. भीलवाड़ा में अब तक 25 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 55 मामले सामने आए हैं.
Rajasthan: A 53-year-old woman has also tested positive for #COVID19 in Bhilwara, 25 people have tested positive till now in the city and 55 in the state
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 193 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 193 हो गई है. 7 नये मामले सामने आये है जिसमें पुणे में 1, मुंबई में 4, सांगली में 1 और नागपुर में 1 मामला सामने आया है.
श्रीनगर से कोरोनोवायरस के एक मरीज की मौत. राज्य में अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
The unfortunate demise of a #Coronavirus patient has been reported from Srinagar this morning: Rohit Kansal, Principal Secretary(Planning), J&K Govt (file pic)Two people have died in Jammu and Kashmir till now due to #Coronavirus pic.twitter.com/TqTaSuoZAA
अहमदाबाद में 45 साल के कोरोना पीड़ित की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में 45 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई. वह डायबिटीज से पीड़ित था. राज्य में अब तक कुल 5 मौतें हुई हैं.
A 45-year-old #COVID19 patient died today in Ahmedabad. He was suffering from diabetes. A total of five deaths have been reported from Gujarat (cumulative figures till today): Health & Family Welfare Department, Gujarat Government
पुणे में 5 मरीज़ों का सैंपल नेगेटिव आया
पुणे में कोरोना के 5 मरीज़ों का सैंपल दोबारा जांच में नेगेटिव आया. सभी को आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. पुणे में अब तक कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए. जिसमे से 10 को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है.
5 #COVID19 patients from Pune have tested negative in repeat samples and will be discharged today: Shravan Hardikar, Municipal Commissioner, Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation 36 positive cases have been reported from Pune till now of which 10 have already been discharged
केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहन ने आठ लोगों को मारी टक्कर
हरियाणा के नूह में कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक वाहन ने आठ लोगों को टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से 4 की मौत और 4 लोग घायल हो गये.
Nuh: 4 dead, 4 injured after being run over by a vehicle on Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway early morning today. The eight people were walking on the expressway when the vehicle hit them. #Haryana
ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का बैच जोधपुर पहुंचा.
ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और बैच जोधपुर पहुंचा. सभी भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा. ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में हैं.
Rajasthan: Another batch of 275 Indian citizens brought in from Iran, reach Jodhpur. They would be kept at the Indian army's wellness centre. 277 Indians evacuated earlier this month from Iran are already lodged at this centre. #Coronavirus pic.twitter.com/4ifWr539X8
पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित होगा.
मेंरठ में चार लोग कोरोना पॉजीटिव मिले
मेंरठ में एक परिवार के चार लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया. महाराष्ट्र के अमरावती से लौटा था अन्य एक सदस्य.
13 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव
नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ विदेश यात्रा की जानकारी छुपाने का केस दर्ज किया गया है. कंपनी के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाये गये.
COVID-19: दुनियाभर में 30800 से ज्यादा मौत
COVID-19 की वजह से अब तक दुनियाभर में 30851 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इसके 663,037 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं.
कांग्रेस ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाया टास्क फोर्स
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए शनिवार को एक टास्क फोर्स गठित किया. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी शासित राज्यों में कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकारों के प्रयासों को तेज करने एक टास्क फोर्स गठित किया है."
कोरोनावायरस: यूपी में अब तक 61 पॉजिटिव, नोएडा में सबसे ज्यादा संक्रमित
उत्तर प्रदेश में शनिवार तक कोरोनावायरस के 61 केस सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नोएडा में 27 लोग संक्रमित लोग मिले हैं. नोएडा के अलावा आगरा के दस, लखनऊ के आठ, गाजियाबाद के पांच, पीलीभीत और वाराणसी के दो-दो लोग हैं और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली व मेरठ के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
देश में कोरोना के कन्फर्म केस 900 पार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का शनिवार शाम को नया आंकड़ा जारी किया. देश में कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. अब तक 918 मामले आए हैं, जिनमें से 19 की मौत हो गई है. वहीं 819 एक्टिव केस हैं यानी कि इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 80 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह संक्रमण अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.
COVID-19: दिल्ली में दूसरी मौत, अब तक 49 कंफर्म केस आए