संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): नगर के वार्ड संख्या एक के वार्ड पार्षद बबीता शेखर के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर ने वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्लों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करवाया । वार्ड पार्षद की इस पहल को वार्ड के लोगों ने काफी सराहा है । इतना ही नहीं वार्ड पार्षद वार्ड में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए भ्रमण कर प्रत्येक घरों के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया। लोगों से खाने पीने की सामग्री का जायजा भी लिया । अपना मोबाइल नंबर देते हुए वार्ड पार्षद ने लोगों से कहा कि किसी भी सामग्री की आवश्यकता होने पर मेरे मोबाइल नंबर पर जानकारी दें । आवश्यक सामग्री आपके घरों तक पहुंचा दी जाएगी । आप लोगों को लॉक डाउन का पालन करना है। घरों से नहीं निकलना है। तभी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है। लोगों ने वार्ड पार्षद के इस सुझाव को गंभीरता से लिया है।
लॉकडाउन के दौरान ईंट-भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस