कोरोना सें जंग में लोजपा सासंद चिराग पासवान ने PM को दिया दो महीने का वेतन Patna News in Hindi

पटना. कोरोना महामारी (Corona) से लड़ रहे बिहार (Bihar) में मदद की पहल लगातार जारी है. इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने 2 महीने का वेतन देने की घोषणा की है. चिराग ने अपनाय वेतन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देंगे इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.एलजीपी अध्यक्ष ने कहा है कि देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसी परिस्थति में हम सभी को आगे आकर आर्थिक रूप से जो सहयोग हो सके करना चाहिए. इसी क्रम मैं एक छोटा सा योगदान अपने दो माह का वेतन @narendramodi #PMCARES में दे रहा हूँ।आप सब से भी आग्रह है की आगे आकर इस लड़ाई में सहयोग करें ताकि आर्थिक कठिनाई का सामना ना हो. देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसी परिस्तिथि में हम सभी को आगे आकर आर्थिक रूप से जो सहयोग हो सके करना चाहिए इसी क्रम मैं एक छोटा सा योगदान अपने दो माह का वेतन @narendramodi #PMCARES में दे रहा हूँ।आप सब से भी आग्रह है की आगे आकर इस लड़ाई में सहयोग करें ताकि आर्थिक कठिनाई का सामना ना हो pic.twitter.com/it1yoCk2qS — युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) March 29, 2020 मालूम हो कि इससे पहले लोजपा सांसद ने अपने सांसद निधि से एक करोड़ पर राशि देने की घोषणा की थी जिसके बाद उनकी पार्टी के सभी अन्य सांसदों ने भी इस फैसले पर अमल करते हुए एक करोड़ देने की घोषणा की थी. चिराग पासवान बिहार के जो मजदूर फंसे हुए हैं उनको लेकर भी लगातार अधिकारियों समेत बिहार के सीएम और केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी बात कर रहे हैं.मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसी परिस्तिथि में हम सभी को आगे आकर आर्थिक रूप से जो सहयोग हो सके करना चाहिए इसी क्रम मैं एक छोटा सा योगदान अपने दो माह का वेतन @narendramodi #PMCARES में दे रहा हूँ।आप सब से भी आग्रह है की आगे आकर इस लड़ाई में सहयोग करें ताकि आर्थिक कठिनाई का सामना ना हो pic.twitter.com/it1yoCk2qS

अन्य समाचार