- होम क्वारंटाइन में 28 रखने का आदेश, पॉजिटिव मरीज ही होंगे रेफर
जासं, छपरा : 10 मार्च के बाद विदेश से अपने घर लौटे सभी नागरिकों की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए विदेश से घर आए नागरिकों की सूची सरकार उपलब्ध करायी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि 18 से 23 मार्च तक पहले जांच करना है। सबसे पहले 23 मार्च तथा 22 मार्च को विदेश से आए नागरिकों का सैंपल लिया जाएगा और इन्हें भी जिला अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर लाकर सैंपल कलेक्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि घटते हुए क्रम में 23 से 18 मार्च तक विदेश से आए व्यक्तियों की जांच के लिए नमूना लिया जायेगा। जबकि उसके पहले घर वापस आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिग होगी तथा उनमें किसी तरह के लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए उनके भी सैंपल एकत्र कर लैब में भेजा जायेगा। उन्होंने सभी लोगों को घरों से बाहर चिन्हित स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आइसोलेशन में रखे जाने का आदेश दिया है। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर प्राइवेट एंबुलेंस की सेवा भाड़े पर लिए जाने की स्वीकृति दी गई है । साथ ही सभी प्रकार के वाहनों का उपयोग करने के बाद एवं उपयोग करने के पहले अनिवार्य रूप से संक्रमण मुक्त करना अनिवार्य होगा। उन्होंने 10 मार्च के बाद विदेश से आए सभी लोगों को 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखने का सख्त हिदायत दिया है। उन्होंने कहा है कि सैंपल का संग्रह जिला स्तर पर किया जायेगा, जिसे जांच के लिए संबंधित संस्थानों में भेजा जाएगा। उन्होंने संदिग्ध मरीजों को जिला स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन होम में रखे जाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि केवल पॉजिटिव मरीजों को ही इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया जायेगा तथा पहले से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संदिग्ध मरीजों का इलाज होगा।
सदर अस्पताल में भर्ती संदिग्धों का स्वाब टेस्ट के लिए लिए भेजा जाएगा पटना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस