प्रखंड के नरहन जमुरना पंचायत के मुखिया डॉ. संजय सिंह मशीन मंगा कर लोगों की जांच कर रहे हैं। प्रतिदिन पंचायत के किसी न किसी वार्ड में जाकर सर्दी खांसी वाले लोगों को उंगली में ये मशीन लगाकर जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं। रामगढ़ में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम से पहले मुखिया डॉ. संजय सिंह संदिग्ध लोगों की जांच में पहुंच जाते हैं। ग्रामीण सच्चिदानंद सिंह, त्रिवेणी मल्लाह तथा नरहन के शंकर सिंह व गोपाल तिवारी ने कहा कि मुखिया का कार्य सराहनीय है। मुखिया ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए छोटी मशीन मंगाई गई है। इसी से लोगों की जांच हो रही है।
निर्माणाधीन इंजीनियरिग कॉलेज में कटिहार के 225 मजदूर फंसे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस