एसडीपीओ संजय कुमार शुक्रवार की रात पटना-रांची राजमार्ग 31 पर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी का निरीक्षण पहुंचे। इस दौरान वे परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहां तैनात होमगार्ड जवान सीताराम चौहान पिकअप गाड़ी के चालक से रंगदारी वसूल रहा था। यह देखकर एसडीपीओ काफी नाराज हुए और होमगार्ड जवान को वसूली के 200 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसे थाने के हवाले कर दिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ की कार्रवाई से परिवहन विभाग में तैनात होमगार्ड जवान व अन्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि होमगार्ड सीताराम चौहान परिवहन विभाग के कार्यालय में ड्यूटी कर रहा था। वहां पर जो ट्रक चालक मैकेनिकल कटाने के लिए जा रहे थे उससे धौंस दिखाकर अवैध रुपये की वसूली किया जा रहा था। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन है। इस वजह से जांच चौकी पर पुलिस की लगातार सघन तलाशी चला रही है। वरीय पदाधिकारी प्रत्येक घंटे चौकी पर जाकर रिपोर्ट ले रहे हैं। इस बावत एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि होमगार्ड के जवान परिवहन कार्यालय के पास पिकअप चालक से 200 रुपये रंगदारी वसूला था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस