दरभंगा । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च न्यायालय के आदेश पर दरभंगा पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह के 47 किशोरों को अवकाश देकर घर भेज दिया गया है। शेष 38 किशोर बचे हैं, जिसे विशेष सुविधा के साथ रखा गया है। पर्यवेक्षण गृह में दरभंगा, मधुबनी सहित समस्तीपुर जिले के पचास किशोर की जगह वर्तमान में 85 किशोर आवासित थे। इसमें दरभंगा के 15, समस्तीपुर के 31 और मधुबनी के 39 किशोर आवासित थे। वहीं पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह के किशोरों एवं उनके परिजनों, साक्षियों सहित अनुसंधानकर्ताओं की उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश अश्विनी कुमार, सदस्य अजीत कुमार मिश्र एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश दीपक कुमार प्रतिदिन पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह का निरीक्षण कर रहे हैं। बताया गया कि जो किशोर शेष रह गए हैं उनके बिस्तर को अलग-अलग करके सैनिटाइजर मुहैया कराया गया है। सभी कर्मियों को भी बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
लॉकडाउन के बीच बंद घर से लाखों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस