नवादा नगर में गरीबों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। नगर मध्य विद्यालय में शुरू किए गए सामुदायिक किचन में दो शाम का भोजन दिया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों व कई ग्राम पंचायतों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है।
वारिसलीगंज स्टेशन रोड स्थित स्वामी सहजानंद मिडिल स्कूल, पकरीबरावां में नवनिर्मित बीआरसी भवन परिसर, नारदीगंज में राजकीय बुनियादी विद्यालय, नरहट के उर्दू इंटर विद्यालय शेखपरा में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है। बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि नरहट प्रखंड के सभी पंचायतों में सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है। भोजन बनाने के लिए रसोइयों को लगाया गया है। मुखिया इसरत बानो के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक किचेन का निर्माण उर्दू इंटर विद्यालय शेखपुरा में कराया गया है। इस मौके पर सीओ महेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया मो हामिद अंसारी, अकबर अली उर्फ चुन्नू, मोबिन उद्दीन आदि मौजूद थे।
खाकी का खौफ दिखाकर वसूल रहे थे रुपये, पहुंच गए हवालात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस