संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल): कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉकडाउन का पालन के लिए दवा विक्रेता संघ करजाईन बाजार एवं प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता अभियान रथ निकाला गया। रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहने के लिए जागरूक किया गया। प्रतिभा वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप कुमार मेहता एवं दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा ने बताया कि जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार कर लोगों को यह जागरूक किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोगों से अनुरोध किया जा रहा कि बिना काम के घर से नहीं निकलें। अत्यंत जरूरी काम से ही बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें। इन्होंने बताया कि जागरुकता रथ के द्वारा लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने के उपाय के साथ-साथ गरीब, लाचार, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मास्क भी वितरित किया जा रहा है। साथ ही करजाईन थाना के पदाधिकारी को भी मास्क एवं साबुन देकर गश्ती के दौरान जरूरतमंदों तक यह सामग्री पहुंचाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का मदद करना हम सभी का फर्ज है। इस भयानक वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने में ही समझदारी है।
लॉकडाउन के दौरान ईंट-भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस