जैसा कि पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। अब इसका असर अखबारों पर पड़ता दिख रहा है। अधिकांश इलाकों व कॉलोनियों में लोग हॉकरों से अखबार डालने से मना कर रहे हैं। उनको इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं अखबार के जरिए वे कोरोना से संक्रमित न हो।
करोना की दहशत की वजह से अखबारों का सर्कुलेशन गिरता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए साक्षी समूह भी अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रही है और अखबार की छपाई के बाद बाहर भेजने से पहले अंतिम चरण में अखबरों को सेनेटाइज कर रहा है। साक्षी अखबर अब पूरी तरह से सेनेटाइज होने से पाठकों के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है। देखिये यह वीडियो
साक्षी अखबार पूरी तरह कोरोना से संक्रमणमुक्त, पाठकों को नहीं किसी प्रकार का खतरा, देखिए वीडियो pic.twitter.com/8oq2mkw5lC
- Sanjay Biradar (@biradarsanjay11) March 28, 2020