अररिया। संयुक्त प्रगतिशील जन कल्याण ट्रस्ट भारत के अध्यक्ष सह मुख्य प्रबंध निदेशक विपुल कुमार कर्ण के द्वारा शनिवार को अररिया बस स्टैंड में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं एवं आम लोग जो बिना मास्क के किसी आवश्यक काम से बाजार निकले लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया व ग्राहकों के खड़े होने के लिए चुना से घेरा बनाया गया। कर्ण ने सब्जी विक्रेताओं को जागरूक करते हुए कहा कि दुकान पर भीड़ न लगाएं। ग्राहकों से कहें कि ट्रस्ट द्वारा ग्राहकों के खड़े होने के लिए बनाये गए घेरे में रहकर सामान लें। दुकान पर भीड़ न लगाएं। जल्द से जल्द ग्राहकों को समान देकर घर भेजें। लॉकडाउन का पालन करें। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें एवं बन्द करें। पैसा लेते या देते समय सैनिटाइजर का प्रयोग करें। ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मुख्य प्रबन्ध निदेशक विपुल कुमार कर्ण ने आम लोगों को भी समझाया कि अनावश्यक घरों से न निकलें। लॉकडाउन का पालन करें। प्रशासन को कार्रवाई के लिये बाध्य न करें। प्रशासन का सहयोग करें। ट्रस्ट द्वारा लोगों के बीच मास्क वितरण के समय अररिया नगर थाना के एएसआई अरुण रॉय तथा अन्य पुलिस के जवान भी उपस्थित थे। एएसआई अरुण रॉय के हाथों से ही मास्क का वितरण कराया गया।