दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 5 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस
नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 27000 से ज्यादा मौत
COVID-19 से इटली में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की गई जान
अमेरिका में सबसे ज्यादा 100,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
पूरी दुनिया के कुल एक्टिव मामले 4,36,000 पार
भारत में 873 कन्फर्म केस, 19 की मौत, 79 ठीक हुए,
कोरोनावायरस को फैलसे से रोकने के लिए तिहाड़ जेल से कैदियों को आपातकाल में रिहा किया गया
कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए तिहाड़ जेल में बंद 356 कैदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वहीं 63 कैदियों को 8 हफ्तों की एमरजेंसी परोल दी गई है.
महाराष्ट्र में 181 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 181 तक पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 28 नए मामले सामने आए. अबतक 26 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.
दिल्ली के बस अड्डे में अपने घरों को लौटने के लिए जमा प्रवासी
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे में कई प्रवासी जमे हुए हैं. वो अपनी अपने राज्य के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं.
# Migrant workers in very large numbers at Delhi's Anand Vihar bus terminal, to board buses to their respective home towns and villages pic.twitter.com/4nXZ1D1UNn
मध्य प्रदेश में BSF अफसर भी संक्रमित
मध्य प्रदेश में एक BSF अफसर भी कोरोनावयारस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
ब्रिटेन में भी मृतकों की संख्या 1,000 के पार पहुंची
ब्रिटेन में भी अब कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,000 को पार कर गया है. शुक्रवार तक देश में ये आंकड़ा 759 पर था, जो शनिवार कतो बढ़कर 1,019 तक पहुंच गया. ब्रिटेन दुनिया का सातवां और यूरोप का चौथा देश है, जहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई.
COVID-19 पर गृहमंत्री अमित शाह कर रहे उच्च स्तरीय बैठक
Delhi: Union Home Minister Amit Shah holds high-level meeting over #COVID19 pic.twitter.com/pPm8toVXwG
टाटा संस ने भी 1000 करोड़ रुपए मदद के लिए खर्च करने का ऐलान किया
टाटा ट्रस्ट की ओर से 500 करोड़ रुपये की मदद के ऐलान के बाद अब टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने का ऐलान किया है. ये खर्चा टाटा वेंटिलेटर खरीदने, उनका निर्माण करने और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
Tata Sons announces an additional Rs. 1,000 Crores support towards #COVIDー19 and related activities. https://t.co/TOXo8Hn26I #TataNews #ThisIsTata
तेलंगाना में भी कोविड-19 के कारण पहली मौत
तेलंगाना में भी कोविड-19 के कारण एक शख्स की मौत हो गई है. राज्. में इस बीमारी के कारण मौत का ये पहला मामला है. प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के 65 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कंफर्म केसों की संख्या 900 के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का नया आंकड़ा जारी किया है. देश में कुल कंफर्म मामलों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. अबतक 918 मामले आए हैं, जिनमें से 19 की मौत हो गई है. वहीं 819 एक्टिव मामले हैं, जबकि 79 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुंबई 85 साल के डॉक्टर की मौत, महाराष्ट्र में छठी मौत
मुंबई में शुक्रवार को 85 साल के एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी. उनका टेस्ट रिजल्ट covid-19 प़ॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगीः अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर कहा है कि सरकार उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान दिए
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के नए फंड PM0-CARES में 25 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji's PM-CARES Fund. Let's save lives, Jaan hai toh jahaan hai. https://t.co/dKbxiLXFLS
सरकार ने बनाया PM-CARES फंड, PM ने की लोगों से दान देने की अपील
केंद्र सरकार ने PM-CARES (सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुएशन) फंड की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कई लोगों ने मदद की पेशकश की. पीएम ने बताया कि इसका सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुएशन फंड का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि ये स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद करेगा. इसके साथ ही पीएम ने देश की जनता से इस फंड में मदद की अपील की.
The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens. Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations. pic.twitter.com/BVm7q19R52
टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ की मदद का किया ऐलान
टाटा ट्रस्ट ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर ऐलान किया कि वो 500 करोड़ रुपये से डॉक्टरों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स, संक्रमित मरीजों के लिए मॉड्यूलर ट्रीटमेंट फेसिलिटी जैसे कामों में इन्हें खर्च किया जाएगा.
The COVID 19 crisis is one of the toughest challenges we will face as a race. The Tata Trusts and the Tata group companies have in the past risen to the needs of the nation. At this moment, the need of the hour is greater than any other time. pic.twitter.com/y6jzHxUafM
COVID-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए नेशनल टेलीकंसल्टेशन सेंटर शुरू
हमने आज COVID-19 नेशनल टेलीकंसल्टेशन सेंटर की शुरुआत की है. इसके जरिए कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए दूसरे डॉक्टरों से सलाह कर सकते हैं. इसका हेल्पलाइन नंबर 9115444155 है- डॉ हर्षवर्धन
BJP सांसद और MLA दान देंगे अपना एक महीने का वेतन
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये केंद्रीय सरकार के राहत फंड में दान देंगे. साथ ही पार्टी के देशभर में मौजूद सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी भी केंद्रीय फंड में दान करेंगे.
All MPs & MLAs of Bhartiya Janta Party will donate their one month remuneration /salary to the Central Relief Fund to support the fight against #COVID19: JP Nadda, BJP national president https://t.co/S3BGjYOutH
स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात में 46 साल की महिला की मौत,
अहमदाबाद में 46 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक महिला को 26 मार्च को अहमदाबाद के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला को हाइपरटेंशन और डायबिटीज की बीमारी भी थी और वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है. अहमदाबाद में 2, जबकि सूरत और भावनगर में 1-1 शख्स की जान गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM मोदी ने चीन से बचाए गए छात्र और पुणे की नर्स से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वुहान से सुरक्षित निकाले गए एक भारतीय छात्र और पुणे के एक अस्पताल में COVID-19 मरीजों का इलाज कर रही एक नर्स से बात की. पीएम ने दोनों से बात कर उनके प्रयासों को लेकर हौसला बढ़ाया.
प्रवासी मजदूरों की खातिर MHA ने किया SDRF फंड में बदलाव
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा राहत फंड के नियमों में बदलाव किया. अब इस फंड में मौजूद रकम को प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था के लिए भी किया जाएगा
कर्नाटक में 10 नए केस
कर्नाटक में 10 नए केस सामने आए. राज्य में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 74 हुई.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 5 नए केस सामने आए
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 5 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 3 नोएडा में और 2 ग्रेटर नोएडा में हैं.
गुजरात में 6 नए मामले, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 53 पहुंची
गुजरात की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की मुख्य सचिव जयंती रावी ने कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 53 पहुंच चुकी है.
Six more people have been tested #COVID19 positive, taking total number of cases to 53 in Gujarat: Jayanti Ravi, Principal Secretary, Health and family welfare Department pic.twitter.com/dualdFdvwb
भारत में कुल मामलों की संख्या 873 पहुंची
पिछले 24 घंटो में भारत में 149 नए केस आए हैं. कुलमिलाकर भारत में अब कोरोना वायरस के 873 मामले हो चुके हैं. 79 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. वहीं 19 लोगों की मौत हुई है.
इंडियन नेवी का डोर्नियर कोरोना के 60 सैंपल लेकर पुणे के लिए रवाना
इंडियन नेवी का डोर्नियर एयरक्रॉफ्ट INS हंसा से कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 60 सैंपल लेकर पु्णे के लिए रवाना हो चुका है. हंसा फिलहाल गोवा के पास डाबोलिम में तैनात है.
महाराष्ट्र: कोरोना के कुल मामलों की संख्या 159 पहुंची
महाराष्ट्र में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 159 पहुंच चुकी है. 6 नए मामलों में पांच मुंबई और एक नागपुर से आया है.
भारत में एक्टिव केस की संख्या 834
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 834 हो चुकी है. इनमें 748 एक्टिव केस हैं. बचे लोगों में 67 ठीक हो चुके हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल: फेक न्यूज फैलाने के आरोप में महिला गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में बेलियाघाटा के एक डॉक्टर को कोरोना होने की खबर फैलाने के आरोप में एक मिहाल को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी.
कोरोना का कहर: दुनियाभर में 27,000 से ज्यादा लोगों की मौत
पूरी दुनिया में कोरोना के माममलों की संख्या 5,97,185 हो चुकी है. इनमें 27,359 लोगों की मौत हुई है. कुल माममलों में 1,33,360 लोग ठीक भी हुए हैं. मतलब फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 4,36,466 है.
कौशाम्बी बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़
गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी है. ये सभी अपने घरों की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
Ghaziabad: Large number of migrant workers had gathered at Kaushambi Bus Station yesterday to take buses to their respective hometowns within the state, amid the nationwide #CoronavirusLockdown (27.03.2020) pic.twitter.com/37DxHUQq5Y
कोरोना वायरस LIVE : भारत में 748 एक्टिव केस, 19 की मौत
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में फिल्हाल COVID19 पॉजिटिव के 748 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 67 को ठीक हो गए है / अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, और अब तक देश में 19 मौतें हुई हैं.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर गैर-जरूरी आवाजाही रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग
भीलवाड़ा के कलेक्टर ने बताई तैयारी
भिलवाड़ा (राजस्थान) के जिला कलेक्टर, आर भट्ट ने बताया, "मौजूदा 400 लोगों के लिए क्वॉरेंटीन सुविधा के अलावा, हमने विभिन्न होटलों में 1541 सिंगल रूम ले रखा है. हमने अलग से 13000 बिस्तरों को लगाने के लिए जगहों को भी चिह्नित किया है।. यदि आवश्यक हो, तो हम 15000 लोगों को क्वॉरेंटीन करने के लिए तैयार हैं."
- COVID19: मुंबई में 3 डॉक्टर कोरोनावायरस पॉजिटिव, 1 डॉक्टर की मौत
कोरोना वायरस LIVE : ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची
ईरान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर कहा, ''पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है'' उन्होंने बताया, ''इससे पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है.''
जम्मू-कश्मीर में और चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 18 पहुंची
जम्मू-कश्मीर में और चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक वायरस से संक्रमण के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस LIVE : UP में COVID-19 के सात नये मामले: अब तक 50 केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार, गाजियाबाद में दो और आगरा में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.
मुंबई: कोरोनावायरस की चपेट में आए तीन डॉक्टर, 1 डॉक्टर की मौत
देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई में तीन डॉक्टर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए, जिनमें से 82 वर्षीय एक डॉक्टर की शुक्रवार को मौत हो गई. वे सैफी अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं मुंबई के अंधेरी और वकोला इलाके में भी एक-एक डॉक्टर COVID19 की चपेट में आए हैं.
कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में 1500 से ज्यादा मौतें, 1 लाख से ज्यादा संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 101,707 और अमेरिका में कुल मौतों की संख्या 1,544 बताई गई है. संक्रमण की तादाद के मामले में अमेरिका चेन से भी आगे निकल गया है.
मध्य प्रदेश में 4 और पॉजिटिव मामले
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID19 के 4 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 3 इंदौर से और 1 उज्जैन से है. इंदौर के 3 पुरुष 60 वर्ष, 42 वर्ष और 23 वर्ष के हैं. वहीं उज्जैन का रहने वाला शख्स 23 वर्षीय है.
कोरोना वायरस LIVE : UP के जिलों तक पैदल जा रहे लोगों को बॉर्डर पर पुलिस ने लौटाया
दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका और वापस लौटाया. वे उन जगहों पर लौट गए, जहां वे दिल्ली में रहते हैं.
# Police stopped people who were walking towards their homes in different districts of Uttar Pradesh, at Ghazipur near Delhi-UP border. They are now returning to the places where they stay in Delhi. #CoronvirusLockdown. pic.twitter.com/bvlWnvkRqQ