औरंगाबाद। लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने के लिए एवं निर्धारित दर पर ही आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने की जांच के लिए गठित जांच टीम व धावा दल द्वारा शहर के विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गयी और जांच किया गया। विदित हो कि एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए शुक्रवार को दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने एवं आवश्यक सामग्री के निर्धारित मूल्य तालिका प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया था और सीओ स्नेहलता देवी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम व धावा दल का गठन किया गया था। इस जांच टीम व धावा दल द्वारा चावल बाजार, सब्जी बाजार समेत अन्य दुकानों पर छापेमारी की गई। रेट तालिका की जांच की गई। ग्राहकों से भी पूछताछ भी की गई। जांच के दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंस के लिये चिन्हित किए गए स्थल को भी देखा गया। अधिकांश दुकानदारों द्वारा स्थल चिन्हित कर मार्किंग कर दी गई है। सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेजा जा रहा है।