बखरी, बेगूसराय। शनिवार को नगर के प्रमुख व्यवसायियों और नगर प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की स्थिति में शहर में शुरू की गई होम डिलीवरी सेवा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। व्यवसायियों ने होम डिलीवरी सेवा के लिए लॉक डाउन अवधि में उपभोक्ता जिन्सों को घर तक पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्यॉय के लिए परिचय पत्र निर्गत करने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से की गई। किराना व्यवसायियों ने कहा कि कई बार उनके स्टाफ को घर से प्रतिष्ठान तक आने में परेशानी होती है और उन्हें पुलिस की सख्ती का भी सामना करना पड़ता है। जबकि लॉकडाउन की परिधि से किराना दुकानों को आवश्यक सेवा मानते हुए छह बजे शाम तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं दवा दुकानदारों ने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा- निर्देशों के आलोक में बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना ठीक नहीं है। ऐसे में चिकित्सक का अद्यतन पुर्जा वाटस्एप करने के बाद ही दवा की होम डिलीवरी की जाएगी। बैठक में पांच सौ रूपये कीमत तक के खाद्यान्न एवं किराना जिन्सों की होम डिलीवरी पर 20 रूपये, एक हजार रूपये तक की खरीद पर 30 रूपये का डिलीवरी शुल्क लगेगा। इसकी वसूली डिलीवरी ब्यॉय के द्वारा की जाएगी। जो उपभोक्ताओं को देय होगा। व्यवसायियों ने जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए किसी भी परिस्थिति में कालाबाजारी से परहेज करने का संकल्प लिया। बैठक में नगर पार्षद सिधेश आर्य, व्यवसायी सोहन टिबड़ेवाल, जनक लाल केशरी, श्याम नाथ चौरसिया, रामनाथ चौरसिया, अशोक तुलस्यान, सुशील लुहारीवाल, समीर श्रवण, आर्यन किराना और राय मेडिकल के प्रोपराइटर समेत कई अन्य व्यवसायी शामिल हुए। इंसेट
लॉकडाउन के दौरान रामायण सीरियल का प्रसारण सकारात्मक पहल यह भी पढ़ें
सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही खुली रहेंगी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें
संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय): लॉकडाउन के दौरान बाजार की दवा दुकानों को छोड़कर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की सभी दुकानें सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही संचालित होंगी। अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने तथा लोगों को घरों तक सीमित रखने के लिए नगर प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है। आदेश का उल्लंघन करते पकड़े गए प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। नगर प्रशासन का यह आदेश शुक्रवार से ही शहर में लागू है। इसको लेकर नगर में माइकिग कराई गई है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस