प़ुलिस की सख्ती से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

फोटो 28 सीपीआर 16, 17, 18, 19, 20

शहर लॉक डाउन :
- सिर्फ किराना एवं दवा दुकानों में ही दिख रहे है लोग
जागरण संवाददाता, छपरा :
कल तक जहां गाड़ियों की कतार लगी रहती थी। जाम से यातायात व्यवस्था हांफ जाती थी। आज वहां वीरानगी है। न इंजन की घड़घड़ाहट की आवाज न हॉर्न का शोर। पूरी तरह से सन्नाटा। लॉकडाउन के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह से वीरान पड़ी हैं। गाहे-बगाहे गाड़ियां गुजरती हैं। जिन्हें किराना या दवा आदि लाना होता है वे जाते हैं। पुलिस की गाड़ी पूरे दिन शहर में घूम रही है। वह हर -आने जाने से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। लॉक डाउन के चौथे दिन शनिवार को दैनिक जागरण ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर लॉक डाउन की पड़ताल की। समय : 1.10 बजे, स्थान : गांधी चौक
गांधी चौक के आस-पास सड़कें पूरी तरह सुनसान थी। गांधी चौक से नेहरू चौक और पुलिस लाइन की ओर जाने वाले रास्ते में भी बहुत कम लोग दिख रहे थे। पुलिस वहां तैनात थी। घर की बालकोनी में बच्चे खड़ा होकर वहां से गुजर रहे लोगों को देख रहे थे। समय : 1.20 बजे, स्थान : मौना चौक
मौना चौक से साहेबगंज रोड जाने वाली सड़क पर पहले की तरह लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों पर सन्नाटा है। एक दो दुकानें ही छठ पूजा को लेकर खुली हुई हैं। जहां लोग की थोड़ी भीड़ दिख रही है। किराना दुकानदार रवि कुमार कहते है कि सुबह में कुछ ज्यादा लोग होते हैं। समय : 1.35 बजे, स्थान थाना चौक
शहर के थाना चौक पर पुलिस का चेकपोस्ट लगा हुआ है। वहां गुजरने वाले हर एक लोग यहां तक कि मीडिया कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस वाले अपील कर रहे है कि बहुत जरूरी पड़े तभी घरों से निकलें। समय : 1.50 बजे, स्थान : दारोगा राय चौक
दारोगा राय चौक पर पुलिस के जवान तैनात थे। सड़क पर गाडि़यां नहीं हैं। आसपास की सभी दुकानें बंद है। आवागमन भी यहां न के बराबर है। पास में अस्पताल होने से दवा की दुकानें खुली है लेकिन वहां भीड़ कम है। समय : 2.00 बजे, स्थान : छपरा जंक्शन
छपरा जंक्शन के आसपास सन्नाटा था। जंक्शन के मुख्य गेट पर पहले से ही रस्सी बांधकर रास्ता रोक दिया गया है। जंक्शन के आसपास की दुकानें बंद हैं। वहां आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात दिखे। जंक्शन पर जो लोग दिखे वे सभी रेलकर्मी हैं।

अन्य समाचार