कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित आफिसर्स कालोनी उरांव टोला में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मोहल्ला निवासी छोटे लाल उरांव एवं रघुनाथ उरांव के घर व घर में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम बिजली विभाग को फोन कर मोहल्ले का लाइन कटवायी और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन के वाहन व कर्मी एवं मोहल्ले के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी अपने प्रतिनिधि को भेज पीड़ितों को प्रारंभिक सहायता के लिए पालीथिन उपलब्ध कराया है। घटना स्थल पर मौजूद समाजसेवी राजन यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से छोटे लाल उरांव एवं रघुनाथ उरांव के घर आग लग गई। इससे पीड़ित परिवार के घर रखा अनाज, जरूरी कागजात एवं नगदी जलकर राख हो गया। उन्होंने पीड़ित को अविलंब मुआवजा की मांग जिलाधिकारी से की।