Video: कोरोना के खौफ में मिली बड़ी सौगात, महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

सिंगरौली(अनिल सिंह) एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश मे मौत का काला साया मंडरा रहा है। लोग दिन रात खौफ के साये में जी रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कहर के बीच सिंगरौली के एक उप स्वास्थ्य केंद्र में एक साथ तीन नन्हें बच्चों ने जन्म लिया। चिकित्सकों की मानें तो जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन कम वजन होने के चलते उन्हें जिला मुख्यालय बैढन के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई इलाके के उप स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर बीती रात रिंकू पनिका नाम की एक 28 वर्षीय महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया असल में जिला प्रशासन ने कोरोना संकट के चलते जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में ही प्रसव की सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए थे जिसके चलते प्रसव के लिए महिला को सरई के स्वास्थ्य केंद्र में ही एडमिट किया गया और प्रसव करवाया गया। हालांकि महिला व सभी बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन बच्चों का वजन कम हो्ने के चलते जच्चा बच्चा को जिला मुख्यालय के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

अन्य समाचार