जयपुर।चीन के वुहान शहर से इस समय विश्व के करीब सभी देशों में कहर मचा रहे कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे देश में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है।हमारे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 9 सौ के पार पहुंच चुकी है और करीब 20 लोगो की मौत अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के कारण हो चुकी है।वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है और लोगो से घरों में रहने की अपील की जा रही है।
वहीं अभी तक इस बीमारी को कोई इलाज भी नही खोजा जा सका है।ऐसे में केवल बचाव करना ही इसका इलाज माना गया है। हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं के द्वारा किए एक रिसर्च में इस बात को बताया गया है कि जोर-जोर से हंसने वाले लोग कोविड-19 का संक्रमण लोगों में तेजी से फैला सकते है।
इसलिए जो लोग जोर—जोर से हंसते है तो आपको ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए। क्योंकि अगर ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो इनके द्वारा हवा में छोड़ी गई ड्रॉपलेट्स में कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है और यह सांस लेने के दौरान आपके शरीर को कोरोना वायरस अपना शिकार आसनी से बना सकता है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आवश्यक है।इसलिए आप जब भी अपने आसपास के लोगो से मिले तो कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें।
इसके अलावा वायरल इंफेक्शन से शिकार जिनमें खांसी की शिकायत बनी हुई है से दूर रहें।सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें।