लॉक डाउन से एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की बढ़ी परेशानी , नहीं मिल रही दवा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नालंदा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन घोषणा से एचआईवी पॉजिटिव से ग्रसित मरीजों को परेशानियां बढ़ गई है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन भी नहीं मिल रहे हैं. जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ पटना महानगर के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने राज्य सरकार से ऐसे पीड़ित मरीजों को सभी आवश्यक दवाइयां एवं राशन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

उन्होंने सरकार से मांग किया है कि ऐसे सभी मरीजों को सरकार उनके घरों तक सभी दवाइयां उपलब्ध कराएं. श्री पांडे ने कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से निश्चय ही भारत कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करेगा. गरीब जो दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे. उन्हें हर हालत में गांव स्तर पर खोज कर उन्हें राशन एवं जरूरी सामानों मुहैया कराई जाए.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytGpvR1dfcFw0(){var p = new YT.Player("div_GpvR1dfcFw0", {height: document.getElementById("div_GpvR1dfcFw0").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_GpvR1dfcFw0").offsetWidth,videoId: "GpvR1dfcFw0"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytGpvR1dfcFw0");
उन्होंने नालंदा जिले के पिंटू पासवान, प्रवीण कुमार यादव, खातून विनोद यादव, राजा राम सिंह, राम प्रवेश सिंह, गायत्री देवी, विमला देवी, सूरज कुमार, गीता देवी समेत लगभग 20 लोगों को चिन्हित किया है. जिनके दवाइयां या तो खत्म हो गई है या फिर एक-दो दिनों में खत्म होने की संभावना है .ऐसे लोगों पर मुख्यमंत्री को सभी जरूरी सामान व दवाइयां उपलब्ध कराने की अपील की है.
function ytVcSQtsigFmE(){var p = new YT.Player("div_VcSQtsigFmE", {height: document.getElementById("div_VcSQtsigFmE").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_VcSQtsigFmE").offsetWidth,videoId: "VcSQtsigFmE"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytVcSQtsigFmE");

अन्य समाचार