प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने शनिवार को सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा.'
उन्होंने कहा, 'कोविड-19 (COVID19) के खिलाफ भारत के युद्ध में सभी वर्गों से लोगों ने दान देने की इच्छा व्यक्त की थी.' प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कोष का गठन इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किया गया है.
Prime Minister's Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund has been constituted. This will go a long way in creating a healthier India. People from all walks of life can donate to this fund: PM Narendra Modi. #COVID19 pic.twitter.com/tnKwbWWEGu
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दुनिया में किसी भी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल नहीं हुआ
अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की
केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की. अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है.
This is that time when all that matters is the lives of our people & we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to PM Modi ji's PM-CARES Fund. Let's save lives, Jaan hai toh jahaan hai: Bollywood Actor Akshay Kumar.#COVID19 https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/lphj3ALysg
पीएम मोदी की अपील पर अक्षय कुमार ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, 'यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें. मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं. आओ जीवन बचाएं. जान है तो जहान है.'
मजदूरों के पलायन पर केजरीवाल बोले- अगर आप शहर छोड़कर जाएंगे तो Covid-19 के मामले बढ़ेंगे, इसलिए
बता दें कि किसी अभिनेता द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में किसी राहत कोष में दान का यह अब तक का सबसे बड़ा रकम है.